आपसी रंजिश के चलते युवकों ने किया हमला , 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 10:10 AM (IST)

भिवानी (वजीर) : केहरपुरा निवासी एक परिवार पर खेत के रास्ते की रंजिश को लेकर हमला करने के आरोपित कुड़ल निवासी रवि व मकड़ाना निवासी रविन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पे पकड़े  गए आरोपितों से पूछताछ कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कुड़ल निवासी सुरजीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंगलवार को गांव का सरपंच विरेन्द्र उसकी पत्नी, कालिया, विपिन, लिला,जोगेन्द्र, धोलिया, अनूप, अजीत, रघबीर, रतन, बलबीर, कृष्ण, रामधारी, बंसी व 8 से 10 युवकों ने खेत के रास्ते का बहाना बनाकर उसके परिवार को हमला कर घायल कर दिया। हमले से पूरा परिवार भयभीत है। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 12 सितम्बर को 10-12 युवक उनके खेत में बने मकान के सामने से शोर शराबा करते हुए निकले थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static