आवास के लिए 3.23 लाख लोगों ने किया आवेदन

2/17/2018 3:53:46 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में गरीब लोगों के अपने घर के सपने को साकार करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा केन्द्र सरकार की सहायता से प्रदेश के सभी 80 स्थानीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्रियान्वित की जा रही है। यह जानकारी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने दी। उन्होंने बताया कि  विभाग द्वारा सभी शहरी स्थानीय निकायों में संबंधित सर्वेक्षण कार्य पूरा किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि आवास के लिए 3.23 लाख लोगों से आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनके सत्यापन का कार्य चल रहा है। सभी के लिए आवास योजना के तहत 65 शहरों की प्लान ऑफ एक्शन और 66 शहरों की विस्तृत कार्य योजना (प्रथम चरण) स्वीकृति हेतु केन्द्र सरकार को भेजी गई है।जिसमें से 28 शहरों की विस्तृत कार्य योजना (प्रथम चरण) अनुमोदित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि विभाग शेष 14 शहरों की सभी के लिए आवास हेतु प्लान ऑफ एक्शन और विस्तृत कार्य योजना तैयार करने और 28 फरवरी तक उन्हें स्वीकृति हेतु केन्द्र सरकार को भेजने के लिए प्रतिबद्घ है।