नकल के 38 केस पकड़े, 1 सुपरवाइजर ड्यूटी से रिलीव

7/9/2017 2:42:18 PM

भिवानी (पंकेस):प्रदेशभर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित डी.एल.एड.-वाॢषक प्रणाली (प्रथम वर्ष) एवं डी.एड. प्रथम समैस्टर (रि-अपीयर) जुलाई-2017 की परीक्षा में नकल के कुल 38 मामले दर्ज किए गए हैं तथा बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते द्वारा ड्यूटी से कौताही बरतने पर 01 सुपरवाइजर ड्यूटी से रिलीव किया गया। बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उड़नदस्ते द्वारा जिला नारनौल तथा बोर्ड सचिव श्री अनिल नागर, एच.सी.एस. के उडऩदस्ते द्वारा जिला झज्जर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पैशल उड़नदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला भिवानी, हिसार, महेंद्रगढ़ एवं रोहतक के परीक्षा केंद्रों में नकल के 22 केस पकड़े। रैपिड एक्शन फोर्स ने 04 केस पकड़े तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 12 मामले दर्ज किए गए। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा ड्यूटी से कौताही बरतने पर सुपरवाइजर रविंद्र, पी.आई.टी., रा.व.मा.वि. रामबास (महेंद्रगढ़) को रा.व.मा.वि. नारनौल-08 (बी-3) परीक्षा केंद्र से रिलीव किया गया है।