8वीं कक्षा के एनरोलमेंट का काम शुरू

7/15/2018 10:19:24 AM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2018-19 से प्रदेश के सभी राजकीय/अराजकीय विद्यालयों का कक्षा 8वीं का एनरोलमैंट लगाने का कार्य आरंभ किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, कक्षा 8वीं तक के सभी अराजकीय स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सम्बद्धता आवेदन-पत्र एवं अन्य दस्तावेज 8000 रुपए के सम्बद्धता शुल्क के साथ जमा करवाने के लिए कहा गया है। 

बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने बताया कि सम्बद्धता के लिए 16 जुलाई, 2018 से 30 जुलाई, 2018 तक बिना विलम्ब शुल्क के तथा 5000 रुपए के विलम्ब शुल्क के साथ 31 जुलाई, 2018 से 17 अगस्त, 2018 तक की तिथि निर्धारित की गई है। सभी अराजकीय कक्षा 8वीं तक स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालय समय रहते अपने सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क बोर्ड कार्यालय में जमा करवाएं। सम्बद्धता आवेदन-पत्र के साथ शिक्षा विभाग से प्राप्त मान्यता की प्रति, स्टाफ स्टेटमैंट, दूरभाष नम्बर सहित एवं सोसायटी के प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रतियों को संलग्न अवश्य करें। 

Deepak Paul