खातों से धोखाधड़ी कर निकाले 96,996 रुपए, मामला दर्ज

7/4/2020 3:52:44 PM

भिवानी : बैंक उपभोक्ताओं के 2 विभिन्न खातों से धोखाधड़ी कर हजारों की नकदी निकलने  का समाचार मिला है। इस संबंधी कस्बा बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव बड़सी गुजरान निवासी जुम्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेवानिवृत फौजी है और कॉप्रेटिव बैंक सिसर खरबला में एक गार्ड की नौकरी करता है। उसका स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मेन ब्रांच हांसी में सेविंग अकाउंट है। बैंक की तरफ से उसे ए.टी.एम. कार्ड भी उपलब्ध करवाया हुआ है। उसका ए.टी.एम. कार्ड उसके पास ही था। इसके बावजूद उसके बैंक खाता से धोखाधड़ी कर दिल्ली के मुंडका स्थित  ए.टी.एम. से 28000 निकाल लिए।    

उधर, भिवानी के कोंट रोड डॉग फार्म क्षेत्र निवासी पूनम के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने मोबाइल फोन पर भीम एप चलाती है। वीरवार दोपहर बाद करीब 12:30 बजे अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल आने से कुछ समय पहले क्लब एप से ऑर्डर किया था। अब वो एप बंद हो गया तो हमारा पैसा उनके पास से वापस लेने के लिए उनका कॉल आया था। जब वह कॉल सुन रही थी को कॉल के दौरान ही उसके अकाऊंट से पैसे निकलने शुरु हो गए। उसके अकाऊंट से 3 बार ट्रांजैक्शन कर 68996 रुपए निकाल लिए गए। वहीं पुलिस ने पीड़ित उपभोक्ताओं के शिकायत अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। 

Edited By

Manisha rana