वृद्धावस्था पैंशन दिलवाने बारे डी.सी. को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 08:25 AM (IST)

चरखी दादरी(पंकेस): किसान जनहित समिति प्रदेशाध्यक्ष सुनील पहलवान एवं ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील की अध्यक्षता में गांव स्वरूपगढ़ के ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पैंशन बारे डी.सी. को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को लघु सचिवालय में डी.सी. को ज्ञापन देने पहुंचे बुजुर्गों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से गांव के डाकघर से वृद्धावस्था पैंशन प्राप्त करते आ रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के सरपंच ने अपने चेहते लोगों की पैंशन गैर-कानूनी तरीके से पास करवाकर चंडीगढ़ से 40-45 के नाम बैंक शाखा इमलोटा के नाम करवा दी परंतु शेष करीब 100 वृद्ध व्यक्तियों की पैंशन का लाभ इसी वर्ष जनवरी से नहीं मिल पा रहा जिसके कारण उन्हें मानसिक व आर्थिक नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है।

बुजुर्गों ने ज्ञापन में कहा कि डाकघर से ही पैंशन प्राप्त करना चाहते हैं। इस सम्बंध उन्होंने डी.सी. से वृद्धावस्था पैंशन दिलवाने का अनुरोध करते हुए न्याय की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में नफे सिंह, मातु राम, रोहतास, कटार सिंह, रामभगत, धर्मबीर, उमेद, महेंद्र, सतपाल पूर्व सरपंच, रणबीर आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static