राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में अनु ने लहराया परचम

6/3/2017 2:53:02 PM

चरखी दादरी (राजेश):गांव घसौला निवासी अनु दहिया ने गोवा में आयोजित 7वीं ग्रामीण ओपन नैशनल कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अपना योगदान दिया है। विजेता खिलाड़ी के गांव आगमन पर खेल प्रेमियों व ग्रामीणों ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। जानकारी देते घसौला निवासी जयपाल दहिया ने बताया कि अनु अपना प्रशिक्षण गीतांजलि स्पोर्टस एकैडमी में ले रही है। विजेता खिलाड़ी ने एकैडमी की खिलाड़ी ललिता, सुमन, जागृति, सरिता, रितु, जागृति, शीतल व अन्य के साथ हरियाणा की तरफ  से खेलते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें हरियाणा की कबड्डी टीम ने फाइनल मैच में बिहार को हराते हुए गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमाया। 

अनु ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता रामभतेरी देवी, पिता कश्मीर दहिया, कोच विजेश व सीमा को दिया। इस अवसर पर सरपंच सुरेश दहिया, पंच शीशपाल, हेम चंद, सुनीता देवी, दुर्गा देवी, कश्मीर दहिया एवं समस्त ग्रामीणों ने अनु के  उज्जवल भविष्य की कामना की।