करंसी पर हो शहीदों की फोटोः यादवेन्द्र सिंह

8/1/2015 12:16:29 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज): शहीद भगत सिंह के पोत्र यादवेंद्र सिंह भिवानी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे शहीदो को मान सम्मान दें, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणो को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे शहीदों के नाम पर एक संग्राहलय का निर्माण करवाएं, जहां हर शहीद के बारे में सारी जानकारी हो।

उन्होंने देश की सरकार से मांग की है कि भारतीय करंसी पर शहीदों के चित्र होने चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन ब्रिगेड के सदस्य रीतिक वधवा व सुनील चोैहान ने किया।

उन्होंने कहा कि सरकार 15 अगस्त को देश में शहीद हुए 6 लाख शहीदों की सूची को संवैधानिक तौर पर जारी करें ताकि शहीदो को सम्मान मिल सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सडक़ो, राजकीय स्कूलो व संस्थाओ, परियोजनाओं का नाम शहीदों के नाम पर होना चाहिए ताकि उससे हमारे देश के नौजवान उनसे प्रेरित हो सकें और नौजवानों में देश के लिए जज्बा पैदा हो सके।