खुलेआम हो रही बिजली चोरी!

8/2/2015 2:12:21 PM

चरखी दादरी (पंकेस): बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग चाहे कितनी भी कोशिशें कर ले परंतु फिर भी इसमें कामयाब नहीं हो पा रहा है। विभाग छापामार कार्रवाई को अंजाम देने के लिए विशेष टीमें भी गठित करता है परंतु कुछ दिनों के बाद फिर वही ढाक के तीन पात। ऐसे ही नगर की रविदास बस्ती में नगर परिषद के कर्मचारी डायरैक्ट तार लगाकर नालों की सफाई कर रहे हैं लेकिन उन पर किसी की नजर नहीं जाती।

अगर बिजली की चोरी अगर सरकारी विभाग करे तो बिजली निगम क्या करे। आम लोगों पर तो छापामार कार्रवाई करके विभाग उन्हें जुर्माना लगा देता है परंतु सरकारी विभाग खुले तौर पर तार बिजली चोरी की कार्रवाई को अंजाम देता है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं करता।

सीधे तौर पर बिजली की चोरी
घाटे में चल रहा विभाग ऐसे ही सीधे तौर पर की जाने वाली चोरी नजरअंदाज करता है। इन चोरियों का हर्जाना आम लोगों को भुगतना पड़ता है।