इस मंदिर में दर्शन देने आता है सांपों का जोड़ा (देखें तस्वीरें)

8/3/2015 4:43:16 PM

चंडीगढ़: पंचकुला स्थित सकेतड़ी के ऐतिहासिक शिव मंदिर में श्रावण माह के पहले सोमवार के दिन शिव भक्तों ने भारी संख्या में आकर भगवान शिव जी की पूजा की।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें, ये मंदिर काफी प्राचीन है। इस मंदिर में शिवरात्रि के दिन सांपों का जोड़ा दर्शन देने आता है और फिर इसी मंदिर में बनी गुफा में वापिस चले जाते हैं। कहा जाता है कि किस्मत वालों को ही इनके दर्शन होते हैं।

सकेतड़ी के प्राचीन शिव मंदिर स्थित पांडव कालीन शिव पिंडी का सावन के पहले सोमवार को महाकालेश्वर की तर्ज पर श्रृंगार किया गया। शिव पिंडी पर करीब 15 किलोग्राम चांदी से तैयार पत्तर और कड़े लगाए गए हैं। जिन्हें जयपुर के कारीगरों ने तैयार किया है। पिंडी के चारों तरफ चांदी के पत्तर लगा हैं और पिंडी के नीचे कड़ा भी चांदी का लगा है।