फर्जीवाड़े में 22 जे.बी.टी. टीचर्स पर केस दर्ज

9/17/2015 11:48:22 PM

भिवानी (पंकेस): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई एच.टैट. परीक्षा में फर्जीवाड़े को लेकर जे.बी.टी. टीचर्स पर गाज गिरनी शुरू हो गई। अधिकारियों की शिकायत पर जिला पुलिस ने 22 जे.बी.टी. टीचर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। फर्जीवाड़े में अधिकतर महिला शिक्षक शामिल पाई गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 1 वर्ष पूर्व आयोजित करवाई गई हरियाणा टीचर टैस्ट परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बिठाए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। न्यायालय के आदेश पर इस मामले में परीक्षा देने वाले जे.बी.टी. टीचर्स की ङ्क्षफगर पिं्रट्स जांच करवाई गई है जिसमें 45 परीक्षार्थी फर्जी पाए गए हैं।
 
 शिक्षा बोर्ड द्वारा इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर फर्जी परीक्षाॢथयों की सूची जारी की गई। सूची में शामिल फर्जी शिक्षक व शिक्षिकाओं के खिलाफ केस दर्ज होने शुरू हो गए हैं। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने गांव कङ्क्षलगा निवासी अजय कुमार, बामला निवासी सोनिया, बापौड़ा निवासी मीरा, बामला निवासी सीमा, नीरज, धनाना निवासी सीमा रानी, पालवास निवासी सोनिया, बामला निवासी अनिल कुमार, तिगड़ी निवासी कांता शर्मा, नवां राजगढ़ निवासी शर्मिला कुमारी, खरक कलां निवासी नीलम रानी, हरिपुर निवासी अनिल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 
 
इसी तरह लोहारू थाना पुलिस ने नकीपुर निवासी जे.बी.टी. शिक्षिका मंजू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बहल थाना पुलिस ने श्यामपुर निवासी सुरेश कुमार, चहड़पुर निवासी संजय, गोपालवास निवासी सुमित्रा देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी तरह बवानीखेड़ा पुलिस ने शिक्षा निदेशक पंचकूला की शिकायत पर दुर्जनपुर निवासी सुमन देवी, पुर निवासी हीना, सिवाना निवासी सुमेर सिंह, छोरटापुर निवासी गीता, किरावड़ निवासी मंजू, रोहनात निवासी नरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।