चिकित्सक ने नाबालिग से की छेड़छाड़, लोगों ने दिया धरना

10/2/2015 12:29:59 AM

भिवानी (पंकेस): नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गठित की गई संयुक्त संघर्ष समिति का लघु सचिवालय के सामने धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा धरने में जनवादी महिला समिति की प्रधान संतोष देशवाल ने कहा कि यह हमारा प्रदर्शन प्रतिदिन उग्र होता जा रहा है। हमने इस संदर्भ में 36 बिरादरी की मीटिंग विद्यानगर में की। हनुमान ढाणी सैनी धर्मशाला में भी मीटिंग की गई। 
 
कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि एस.पी. साहब ने कहा था कि 90 प्रतिशत हमारी जांच हो चुकी है और अब दोषी डा. मयंक चुघ की गिरफ्तारी में देरी क्यों हो रही है। गिरफ्तारी के बाद भी जांच की जा सकती है। संयुक्त संघर्ष समिति का आंदोलन दिन-प्रतिदिन उग्र हो रहा है। उनकी समिति के सदस्य भिवानी के प्रत्येक गांव व प्रत्येक मोहल्ले में पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिए नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। 2 अक्तूबर को सुबह 10 बजे नेहरू पार्क से जनसमूह एकत्र होगा और शहर से होते हुए लोगों को इस लड़ाई में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगा।