अतुल सिंघल को मिला एन.सी.सी. का नैशनल अचीवर्स अवार्ड

7/18/2018 9:16:42 AM

चरखी दादरी(भूपेंद्र): मूल रूप से दादरी निवासी वरिष्ठ पत्रकार और असम के महामहिम राज्यपाल के मीडिया सलाहकार अतुल सिंघल को दिल्ली में एन.सी.सी. नैशनल अचीवर्स अवार्ड प्रदान किया गया है। यह अवार्ड राष्ट्रीय कैडेट कोर के 70वें स्थापना दिवस के पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। समारोह में इंडियन आर्मी के मेजर जनरल जी.एस. तलवार और एन.सी.सी. के पूर्व महानिदेशक मेजर जनरल दिलावर सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे। 


गौरतलब है कि अतुल सिंघल जनता कालेज के 1986 बैच के सी. सर्टीफिकेट होल्डर हैं। उन्हें बैस्ट कैडेट के लिए कालेज कलर भी दिया गया था। अवार्ड प्राप्त करने के बाद अतुल सिंघल ने कहा कि मुझे अपने सर्टीफिकेट होल्डर, सीनियर अंडर अफसर और कालेज का बैस्ट कैडेट होने पर गर्व है। उनके मुताबिक एन.सी.सी. कैडेट के तौर पर अपने कालेज में जो अनुशासन सीखा और आत्मविश्वास प्राप्त किया वह आज तक काम आ रहा है। अवार्ड समारोह का आयोजन एन.सी.सी. एलुमनी क्लब दिल्ली ने किया था। क्लब अध्यक्ष डी.डी. न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार गिरीश निशाना हैं।

उन्होंने बताया कि एन.सी.सी. के पूर्व कैडेट्स आज समाज में विभिन्न पदों पर बैठे हैं और प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका मकसद सबको जोड़ कर देश सेवा में सीधा योगदान देने का है। अवार्ड पाने वालों में मेजर जनरल दिलावर सिंह, कर्नल कौशलेंद्र, डा. ज्योति राज,प्रदीप महाजन, डा. ओम प्रकाश यादव, मयंक सिंह, विनीत त्रिपाठी, डी.डी. स्पोर्ट्स प्रोड्यूसर एल.एस. रावत, सी.ई.ओ. उज्ज्वल चुघ, अनमोल राणा, रीना गोयल सिंह, उप निदेशक राजेंद्र कुमार, पी.एन.बी. वरिष्ठ प्रबंधक विशाल गौतम, युवा और खेल मंत्रालय के देशराज, माउंटेनमैन राहुल गुप्ता, डी.आई. विजेंद्र बघेल, विपिन कुमार, डीडी न्यूज के सम्पादक ओ.पी. यादव, चंद्रशेखर 
जोशी,चित्रा त्रिपाठी, हेम लता नेगी आदि शामिल रहे।
 

Rakhi Yadav