व्यापारी अपना वायदा पूरा करें नहीं तो लिया जाएगा 4 % टैक्स: कृर्षि मंत्री

10/24/2016 5:38:37 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी में आज से आयोजित तीन द्विवसीय युवा महोत्सव का आज बीट्स महाविद्यालय में आगाज किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के कृर्षि मंत्री ओमप्रकाश धनखड मुख्यअतिथि थे। युवा महोत्सव में प्रदेश के चार जिलो के 70 कॉलेजो के कलाकारो ने हिस्सा लिया। 


इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि युवा अपनी कला की कीमत को पहचाने और कला को आगे तक ले जाए। उन्होंने कलाकारों की अनदेखी पर कहा कि कलाकारो को श्रवण जयंती समिति से जोड़ा गया है। कलाकार किसी कला परिषद के मोहताज नहीं है। करीब एक सप्ताह से कपास मामले में हो रही हड़ताल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कई टैक्स मामले में व्यापारियों ने जो वादा किया था उसे पूरा करे यदि व्यापारी अपने वादे को पूरा नहीं करते है तो उन्हें 4 %टैक्स ही देना होगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले है।