गुजरात और हिमाचल में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा : शर्मा

11/10/2017 1:15:48 PM

भिवानी(पंकेस):शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। भाजपा की नीतियों से हर वर्ग खुश है। प्रदेश में विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है। शर्मा आज बावड़ी गेट पर एक निजी हॉस्पिटल के उद्घाटन करने के उपरांत लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर बनी है। हिमाचल प्रदेश में भाजपा 40 से 52 सीटों के साथ बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रेम कुमार धूमल के मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद भाजपा के पक्ष में और अधिक माहौल बना है।

इसी प्रकार से गुजरात में भाजपा 120 से भी ज्यादा सीटें हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान जब वे अपने गांव बडऩगर पहुंचे तो वहां पर 3 लाख लोगों ने उनका स्वागत किया जबकि बडऩगर एक छोटा-सा कस्बा है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व भारत की देश की ताकत को जान चुका है, जिसका एहसास प्रधानमंत्री ने करवाया है।गुरुग्राम स्कूल में छात्र प्रद्युमन हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में इस पर टिप्पणी करना सही नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार जितनी निजी स्कूलों में कानून लागू करने में सख्ती बरत रही है, उतनी ही सख्ती सरकारी स्कूलों पर बरती जा रही है। इस मौके पर पूर्व विधायक शशि परमार, भिवानी मार्कीट कमेटी चेयरमैन बाबूलाल यादव, मा. टेकचंद शर्मा, जयप्रकाश वशिष्ठ व रीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे।