बी.पी.डी. की छात्राओं ने कबड्डी स्पर्धा में जीता गोल्ड

5/16/2017 4:08:52 PM

बाढड़ा(पंकेस):स्टूडैंट्स ओलम्पिक एसोसिएशन हरियाणा द्वारा गांव इमलोटा में आयोजित चौथी जिला स्तरीय कबड्डी स्पर्धा में बी.पी.डी. विद्यालय जेवली की टीम की छात्राओं ने गोल्ड मैडल जीतकर नया इतिहास रचा है। गांव इमलोटा में हरियाणा स्टूडैंट्स ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित कबड्डी स्पर्धा की 19 वर्ष आयुवर्ग श्रेणी के खेलों में बाढड़ा क्षेत्र के गांव जेवली के बी.पी.डी. विद्यालय की टीम की तरफ से खेलते हुए छात्रा रेखा, राजवंती, जयश्री, भतेरी, मुनेश कुमार, निर्मला, मनिशा शालू व बबीता इत्यादि  ने विरोधी के रूप में मैदान में उतरी इमलोटा की टीम को मात देकर विजयी प्राप्त की। लड़कियों की 14 वर्ष आयुवर्ग वालीबाल स्पर्धा में भी विद्यालय की टीम ने मिल्कपुर की टीम को कड़े मुकाबले में मात देकर जिला स्तर पर अव्वल रही। कबड्डी 14 वर्ष आयुवर्ग में लड़कियों की टीम ने द्वितीय रहने पर रजत पदक हासिल किया। बी.पी.डी. खेल अकादमी प्रभारी व अंतर्राष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी धन सह श्योराण ने कहा कि खेल के क्षेत्र में आज ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं आगे जा रही हैं, जो इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। 

उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों से 22 व 23 मई को सोनीपत में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय मुकाबले के लिए जुटने का आह्वान किया। छात्रा खिलाड़ियों के रिकार्ड प्रदर्शन पर आज विद्यालय में उनका अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व डी.एस.ओ. धन सिंह श्योराण, संचालक राजेश श्योराण, टीम कोच आशीष मांढी खेल प्रशिक्षक पवन कुमार व कुलदीप सिंह इत्यादि ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी है।