धुंध से वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, फसलों की पैदावार में होगी बढ़ौतरी

12/14/2017 1:18:12 PM

चांग(ब्यूरो):दिसम्बर माह का प्रथम सप्ताह समाप्त होते ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। अब तक सुबह व शाम ठंड होने के बावजूद कोहरा व धुंध दिखाई नहीं दे रही थी परंतु बुधवार को सुबह धुंध व कोहरा दिखाई दिया। हालांकि धूप निकलने के बाद दृश्यता दूरी सामान्य हो गई। वाहन चालक इंद्रजीत ठेके दार व रवि मिंढ़ा ने बताया कि वह सुबह सवेरे भिवानी से चांग आ रहा था तो धुंध व कोहरा होने के कारण सड़क पर कम दूरी से ही आगे से आ रहा वाहन दिखाई दे रहा था, जिस कारण धीरे धीरे अपने गंतव्य स्थान की ओर पहुंचा। धुंध व कोहरा गिरने से किसानों की फसलों में भी फायदा होने की संभावना बन गई है। किसानों ने बताया कि इस समय गेहूं की बिजाई की गई है जिसे दिन में गर्मी के साथ-साथ रात्रि में कोहरे की भी आवश्यकता है।