व्यापारी का व्यापार व किसान की खेती चौपट : हुड्डा

10/1/2017 11:46:50 AM

भिवानी (पंकेस): GST लगने के बाद छाेटे - बडे़ दाेनाें व्यपारियाें काे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसान खेती-बाडी़ से ही अपनी आजीविका चलाता है इसलिए प्रदेश का व्यापारी सहमा हुआ है, उसका व्यापार चौपट हो गया है। व्यापारी को अपने व्यापार से राेजी-राेटी चलाने जितना भी नहीं मिल रहा है। वह अपनी जमा पुंजी से ही अपना जीवन यापन कर रहा है।

यह बात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय महासचिव पवन बुवानीवाला के निवास स्थान पर व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कही। हुड्डा ने कहा कि जिस प्रावधान के साथ GST को लागू किया है उसका मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने स्वयं और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मुख्यमंत्री रहते हुए विरोध किया था। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पैट्रोल-डीजल व बिजली को भी GST के दायरे में लाना चाहिए था। यदि कच्चे तेल पर GST लगता है तो डीजल आज 25-30 रुपए लीटर के भाव से मिलना शुरू हो जाएगा।