अवैध शराब से भरा कैंटर पकड़ा

7/24/2019 8:04:41 AM

भिवानी (ब्यूरो): रविवार आधी को जिस अवैध शराब से भरे कैंटर को पकडऩे की वाहवाही अनाज मंडी चौकी पुलिस लूट रही है, वास्तव में वह कैंटर पुलिस की बजाए गौरक्षा दल के सदस्यों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। मगर पुलिस ने इस मामले में अपनी वाहवाही लूटने के लिए एफ.आई.आर. में और ही कहानी लिखी है। दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया है। 

पुलिस ने यह लिखा मजमून 
इस मामले में पुलिस ने एफ.आई.आर. में जो मजमून लिखा वह इस प्रकार है। इसमें पुलिस की ओर से बताया गया है कि उस रात उनके मुखबिर खास ने उन्हें सूचना दी कि रोहतक चौकी ओर से एक टाटा कैंटर जिसमें खाली प्लास्टिक के कैरेटों के नीचे शराब भरी हुई है, वह दादरी की ओर जाएगी और थोड़ी देर में आने वाली है। इसलिए अगर नाकाबंदी की जाए तो गाड़ी शराब सहित काबू आ सकती है। इसके चलते सूचना पक्की होने पर पुलिस ने अनाज मंडी चौकी के आगे नाकाबंदी कर दी तो थोड़ी देर बाद एक खाली प्लास्टिक की कैरेटों से भरी टाटा कैंटर आती दिखाई दी। 

Isha