जाट- खापों की सैनी को धमकी, कहा- सांसद को दादरी में नहीं घुसने देंगे

10/22/2016 6:18:53 PM

चरखी दादरी: भाजपा सांसद राजकुमार सैनी और जाट संगठनों के बीच टकराव बढ़ गया है। स्याही कांड के बाद जाट संगठन अब सांसद सैनी के कार्यक्रमों को न होने देने के लिए भी सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में विभिन्न जाट खापों ने दादरी में अहम निर्णय लिया है कि सांसद सैनी को 23 अक्टूबर के दादरी में होने वाले कार्यक्रम में किसी भी सूरत में नहीं घुसने देंगे। इसके लिए खापों ने दादरी के सभी रास्तों को ब्लाक करने का निर्णय लिया है। साथ ही सरकार से मांग की है कि सांसद पर तुरंत प्रभाव से धारा 307 लगाकर उनकी सदस्यता को रद्द किया जाए। अन्यथा जाट समुदाय लगातार रास्ते ब्लाक कर विरोध करेगा। भाजपा सांसद राजकुमार सैनी लगातार निशाने पर आ गए हैं। अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे सैनी के खिलाफ जाट संगठन काफी आक्रामक हो गए हैं। ऐसे में अपनी पार्टी के नेताओं का साथ नहीं मिलने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। जाट संगठनों के सैनी के कार्यक्रमों को नहीं होने देने की बात कहने से टकराव की आशंका बढ़ गई है। चरखी दादरी में विभिन्न जाट खाप, संगठनों सहित समुदाय के लोगों ने रविवार को सांसद राजकुमार सैनी को दादरी में नहीं घुसने देने का एलान किया है। दादरी रोज गार्डन में आज हुई विभिन्न जाट खापों सहित जाट संगठनों के प्रतिनिधि एकजूट हुए और रणनीति तैयार की। उन्होंने सांसद राजकुमार सैनी के 23 अक्टूबर के दादरी दौरा को रोकने के लिए दादरी के सभी रास्तों को ब्लाक करने व प्रत्येक खाप से दो प्रतिनिधियों को नियुक्त कर कमेटियों का गठन किया है। कमेटियां प्रत्येक रास्तों पर अवरोध डालकर आने-जाने वालेे सभी वाहनों को चैक करेंगी। बैठक में सांगवान, श्योराण, फौगाट, पंवार 12, सतगामा, चिडिय़ा 25, हवेली खापों के प्रतिनिधियों सहित कई जाट संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंचे। बैठक में खापों के प्रतिनिधियों ने कहा कि सांसद राजकुमार सैनी अपने कार्यक्रमों और सभाओं में जाटों के खिलाफ बयानबाजी कर सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में यदि वह यहां आते हैं तो क्षेत्र में तनाव पैदा होगा, लिहाजा हम उन्हें दादरी क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे। खाप प्रतिनिधियों ने शहर में जुलूस निकाला और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सांसद राजुकमार सैनी का दादरी दौरे रोकने की प्रशासन से मांग की। खाप प्रतिनिधि व सांगवान खाप के सचिव नरसिंह सांगवान ने कहा कि जाट खापों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया और सांसद सैनी के दौरे पर रोक लगाने के साथ-साथ आपसी भाईचारा कायम करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि सैनी सामाजिक भाईचारे को नुकसान पहुंचाने दादरी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैनी के दादरी दौरे को रोकने के लिए खाप प्रतिनिधियों की ड्यूटियां लगाई है और किसी भी सूरत में सैनी को दादरी में नहीं घुसने दिया जाएगा। दादरी के चारों तरफ के रास्तों को ब्लाक कर दिया जाएगा। इस दौरान जाट प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की कि सांसद राजकुमार सैनी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज हो और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए अपने बयानों को वापस लें। अन्यथा जाट समुदाय फरवरी माह की तरह सभी रास्तों को आनिश्चितकाल के लिए रास्तों को ब्लाक करेंगे।