व्हाट्सएप से अवैध शराब कारोबारियों की टूटेगी कमर

11/29/2017 1:27:04 PM

भिवानी(पंकेस):पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती करनी शुरू कर दी है। एसपी ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों की शिकायत के लिए व्हाट्सएप नम्बर भी जारी किया है। साथ ही जो व्यक्ति शिकायत करेगा, उसका नाम गोपनीय रखने का भरोसा दिलाया है। वहीं एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में पूरी तरह से अवैध शराब का कारोबार बंद करवाने के निर्देश दिए है। साथ ही आदेशों में कहा गया है कि किसी अधिकारी ने मामले में कोताही बरती तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को  पुलिस सभागार में पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रबन्धकों की बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के किसी भी थाना में  मुकद्दमे लम्बित है तो उनको तुरन्त प्रभाव से निपटारा किया जाए ताकि  कोई भी परिवाद लम्बे समय तक पैंङ्क्षडग न रहे। पुलिस अधीक्षक ने बतलाया की अवैध शराब बेचने वाले खुर्दों के खिलाफ  विशेष अभियान चलाने बारे में सभी प्रबन्धक थाना तथा चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने इलाका में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे तथा आम जन से भी अपील की जाती है कि अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार के अपराध करता है। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक जगत सिंह, विजय देशवाल, संजय कुमार, सभी प्रबंधक थाना वा चौकी इंचार्ज व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।