कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

6/26/2019 9:39:01 AM

चरखी दादरी: हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ हेमसा सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर मंगलवार को रोष सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान विजय लाम्बा ने की। बतौर मुख्य वक्ता हेमसा राज्य प्रधान शर्मिला हुड्डा, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान संदीप सांगवान व राज्य ऑडिटर राजेश मोर ने शिरकत की।  पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। शर्मिला हुड्डा व संदीप सांगवान ने अपने संयुक्त सम्बोधन में बताया कि फील्ड में काम करने वाले लिपिक, स्टैनो टाइपिस्ट, आकड़ा सहायक, सहायक, जूनियर, सीनियर, स्टैनोग्राफर, उप अधीक्षक आदि का यह सांझा संगठन है।

कार्यालय द्वारा पिछले 5 साल में केवल एक बार ही वार्ता हेतु समय दिया गया है। महानिदेशक स्तर पर मांगों को लागू करने की अनदेखी की जा रही है। हेमसा जिला प्रधान विजय लाम्बा ने कहा कि मिनिस्ट्रीयल स्टाफ फील्ड में कार्य करने वाले कर्मचारियों के मांग मुद्दों के निपटान की जिम्मेदारी अतिरिक्त निदेशक, सहायक निदेशक को सौंप केवल कागजी कार्रवाई पूरी कर दी जाती है लेकिन मांगें, समस्याएं जस की तस लम्बित पड़ी रहती हैं। 

इसके साथ ही महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उनसे संगठन से बातचीत कर मांगों समस्याओं का समाधान करने की अपील की गई। इस अवसर पर एस.के.एस. जिला संयोजक राजकुमार घिकाड़ा, आशा वर्कर्स राज्य उपप्रधान कमलेश, सीटू प्रधान रणधीर कुंगड़, हेमसा जिला वरिष्ठ उपप्रधान कृ ष्ण भागवी, सचिव महेंद्र सांगवान, रविंद्र जाखड़, अनूप श्योराण, पूजा, सरोज बाला, सरोज, अनिता, दीपिका, मोनिका, सुमेर, भूपेंद्र, विकास, राजवीर लाम्बा, अशोक, रमेश जाखड़, सुभाष फौजी, जगवीर भागवी, दलवीर डोहकी, सत्यनारायण, उमेश, कुलदीप, विजय शर्मा, महीपाल, सुरेंद्र, धर्मेंद्र व ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।

Isha