बैंक प्रबंधक और कम्पनी पर एफ.आई.आर. दर्ज हो : दुष्यंत

11/20/2017 2:50:15 PM

भिवानी(पंकेस):दिन-रात खेतों में मेहनत करके देश की आर्थिक स्थिति में योगदान करने वाले और जनता का पेट भरने वाले अन्नदाता किसान के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं होगी। बीमा के नाम पर निजी कम्पनी को और बैंक प्रबंधक ने एक सोची समझी रणनीति के तहत किसान के खाते से काटे गए तथा काटी गई राशि का गलत तरह से प्रयोग किया गया। इनैलो तुरंत प्रभाव से संबंधित कम्पनी और बैंक प्रबंधक के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने का आदेश करती है।

यह बात इनैलो के हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने एक वर्कर के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें किसानों के खून-पसीने की कमाई को गलत तरीके से प्रयोग करने वाली कम्पनी और बैंक प्रबंधक के खिलाफ उपायुक्त अंशज कुमार को तुरंत प्रभाव से कार्रवाइ्र करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज करने की बात कही है। यदि उक्त कम्पनी और बैंक प्रबंधक के खिलाफ प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो वे इसकी शिकायत लोकसभा में सवाल करके केंद्र सरकार के संज्ञान में लाएंगे। 

इस मौक पर उनके साथ जिला प्रधान सुनील लांबा, अशोक ढ़ाणी माहू, जगदीश धनाना, कुलवंत कोटिया, वजीरमान, ईश्वर पूनिया, जितेंद्र शर्मा, पार्षद मनोज यादव, पार्षद संजय तिगड़ाना, जिला प्रवक्ता राजू मैहरा, नरेंद्र राज गागड़वास, दिलबाग चेयरमैन, मनमोहन भूरटाना, मदन जूसवाला, डा. अंचल, होशियार सिंह थानेदार, सुरेंद्र राठी, पा यशवीर घणघस, दीपक सिवाड़ा, आशीष नीमड़ी, सेठी धनाना, मनदीप सुई, रवि आर्य तोशाम, अशोक सिहाग, ईश्वर फतेहगढ़, सुखबीर संडवा, एडवोकेट पवन पूनिया, रामकला सिहाग, विरेंद्र बापौड़ा, संजय कारखल, मनदीप तालू, बलवंत औरंगनगर, मोहन चाहर, बलराज चौहान, दिनेश नंबरदार, शिवकुमार खरक, बिट्टू शर्मा, देवेंद्र परमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।