शार्ट-सर्किट से मैट्रस फैक्टरी में लगी आग

11/30/2018 12:18:21 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हनुमान ढ़ाणी एरिया स्थित एक मैट्रस फैक्टरी में शॉर्ट-सॢकट से लगी भयंकर आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ पलो में ही आग ने फैक्टरी की तीसरी मंजिल को अपने लपटें में ले लिया। 

8 दमकल गाडिय़ों ने 2 घंटे में आग पर पाया काबू
आग के विकराल रुप को देखते हुए आस-पास के लोगों में दहशत फै ल गई और फै क्टरी के पास आस-पास लगते लोग अपने घरों से निकलकर भागने लगे। मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाडिय़ों ने बड़ी मशक्कत के बाद करीबन 2 घंटों में आग पर काबू पाया। इसके बाद ही बस्ती के लोगों ने चैन की सांस ली।


साथ लगते मकान की छत पर रखी टैंकी पिंघली
आग की लपटें इतनी भंयकर थी कि फैक्टरी के साथ लगते मकान की तीसरी मंजिल पर रखी पानी की टंकी पिंंघल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बस्ती के सभी लोग अपने मकानों की छतों पर चढ़ गए। इंडिया मैट्रस के मालिक घनश्यामदास के भाई देवानंद ने बताया कि फैक्टरी में अस्पताल से संबंधित बैड के गद्दे, टेबल मैट्रस, साइड सोल्ड, स्पोट सोल्ड, क्रेङ्क्षचग आम्र्स बैड आदि सामान बनाया जाता है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरु किया। उन्होंने बताया कि नुक्सान का आंकलन अभी नहीं किया गया।
 

Deepak Paul