पूर्व मंत्री ठाकुर बीर सिंह का 8वां स्मृति दिवस मनाया गया

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2015 - 12:49 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी में आज पूर्व मंत्री ठाकुर बीर सिंह का 8वां स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वच्छ पर्यावरण के लिए यज्ञ हवन भी किया गया। जिसमें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया और पूर्व मंत्री ठाकुर बीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। ठाकुर बीर सिंह की स्मृति दिवस पर बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठा.लालसिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री ठाकुर बीर सिंह का 8वा स्मृति दिवस पर्यावरण को समर्पित मनाया गया है जिसमे 36 बिरादरी के लोगों ने भाग लिया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ठाकुर बीर सिंह का व्यक्तित्तव समाज हिट में रहा है जिन्होंने बेरोजगारों, किसानों और ग्रामीणों को हमेशा आगे रखा। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ठाकुर बीर सिंह ने किसानों के हितों को देखते हुए प्रदेश में अपने मंत्री काल के समय चैक प्रणाली शुरू की जिसका लाभ किसानों को मिला। शहरों जैसी सुविधा गांवों में पहुंचाने के लिए उन्होंने कंजूमर फॉर्म, कॉन्फेड कार्यक्रम जैसी योजनाएं शुरू कीं।  वहीं उन्होंने कहा कि आज वर्तमान में सत्ता एक ही आदमी चला रहा जबकि देश को चलाने के लिए हर प्रकार के ढांचे की जरूरत होती है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी अभिजीत सिंह और युवा कोंग्रेसी नेता मनीष चौहान ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static