घग्गर ड्रेन का कवर्ड नाला बना पियक्कड़ों का अड्डा

7/13/2019 10:50:17 AM

भिवानी (ब्यूरो): शहर के दादरी रोड स्थित बने सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट में जिस नाले के माध्यम से शहर के सीवर का पानी जाता है उस नाले का कवर्ड एरिया इन दिनों पियक्कड़ों का अड्डा बना हुआ है। इस नाले पर बैठकर लाल परी के शौकीन लोग सरेआम शराब पीते रहते हैं। इसके बावजूद पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। दूसरी ओर इन पियक्कड़ों के कारण लोहारू रोड ओवरब्रिज पर वाहनों का इंतजार करने वाले खासकर महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यहां बता दें कि शहर के आधे से ज्यादा सीवर के पानी को शहर से बाहर निकालने के लिए दादरी रोड पर एक सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट बनाया हुआ है। इस प्लांट में घग्गर ड्रेन के नाले के माध्यम से शहर के सीवरेज का पानी जाता है। वहां से उस पानी को फिर से घग्गर ड्रेन में डाल दिया जाता है। वहीं, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट और लोहारू रोड ओवरब्रिज तक बने इस नाले को प्रशासन ने सीमैंट से बने ब्लॉक से कवर किया हुआ है। इसका कारण यह है कि यहां दिनभर बेसहारा पशु घूमते रहते हैं। इसलिए कोई पशु इस नाले में गिरकर किसी हादसे को अंजाम न दे दे, इसलिए इसे कवर किया हुआ है। 

Isha