बेरी स्थित भीमेश्वरी देवी मंदिर का अधिग्रहण कर सकती है सरकार

9/25/2018 11:22:36 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को बुलाई गई है। इसमें बेरी स्थित भीमेश्वरी देवी मंदिर के अधिग्रहण का प्रस्ताव सिरे चढ़ सकता है, क्योंकि स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार हो चुका है। हालांकि पूर्व में विरोध के चलते सरकार का मंदिर अधिग्रहण का प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ पाया था लेकिन अगर इस बैठक में सर्वसम्मति बनती है तो पंचकूला स्थित मनसा देवी, गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर की तरह सरकार इस मंदिर का अधिग्रहण कर मंदिर के प्रबंधन के लिए श्राइन बोर्ड का गठन कर सकती है। 

दूसरी ओर, यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन बताया जाता है, क्योंकि मौजूदा महंत सरकार के इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं। बैठक में जहां कुछ विभागों की प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत होगी, वहीं शहीद के आश्रित को नौकरी देने का प्रस्ताव भी है। चर्चाएं हैं कि शहीदों को दी जाने वाली 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद में भी सरकार वृद्धि कर सकती है। यह भी सुना जा रहा है कि बैठक में कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रि-एम्प्लॉयमैंट देने का प्रस्ताव भी है। 

Rakhi Yadav