10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, 48.88 प्रतिशत विद्यार्थी ही हुए पास

5/22/2016 4:07:28 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने अपना 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार कुल 3 लाख 17 हजार 507 में से एक लाख 55 हजार 191 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस बार 51 फिसदी बच्चे पास हुए हैं,  लेकिन हर बार की तरह लड़कियों ने लड़कों की बजाय ज्यादा संख्या में पास होकर बाजी मारी है। वहीं शहरी बच्चों को पछाड़ते हुए ग्रामीण बच्चों ने बाजी मारी है।

 

शिक्षा बोर्ड सचिव पंकज ने परिणाम जारी करते हुए बताया कि इस बार 10वीं में कुल 48.88 फिसदी बच्चे पास हुए हैं। उन्होंने बताया कि नीजि स्कूलों के बच्चों का पास प्रतिशत 50.99 फिसदी रहा, जबकि सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 48.88 फिसदी रहा है। 

 

पंकज ने बताया कि इस बार 10वीं की परीक्षा में 45.71 फिसदी छात्रों के मुकाबले 52.62 फिसदी छात्राएं पास हुए हैं। उन्होने बताया कि शहरी बच्चों का पास प्रतिशत 45.30 प्रतिशत रहा है जबकि ग्रामीण बच्चों ने शहरी बच्चों को पछाङते हुए 50.38 फिसदी पास हुए हैं।

 

बोर्ड सचिव पंकज ने बताया कि पिछले साल 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 45.84 फिसदी था, जो इस बार करीब 3 फिसदी से ज्यादा संख्या में बच्चे पास हुए हैं। उन्होने कहा कि इस बार जिला स्तर पर सोनिपत जिला के बच्चों की पास प्रतिशत सबसे ज्यादा है और फरीदाबाद के बच्चों की पास प्रतिशत पूरे प्रदेश में सबसे कम है। उन्होने बताया कि टोप टेन बच्चों की लिस्ट 7 से 10 दिनों बाद घोषित की जाएगी।