किसान महासम्मेलन में आज शिरकत करेंगे अन्ना

2/18/2018 2:03:05 PM

भिवानी(ब्यूरो): वर्ष 2014 में हुए सत्ता परिवर्तन के जनक कहे जाने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे 18 फरवरी को भिवानी से किसान व जवान की मांगों को लेकर महासम्मेलन में आवाज बुलंद करेंगे। जयहिंद मैच द्वारा भिवानी के हुडा पार्क के सामने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। महासम्मेलन पंडाल व स्टेज को राष्ट्रध्वजों व तिरंगा पट्टी से सजाया गया है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा और महासचिव नवीन जयहिंद ने तैयारियों का जायजा लिया। 

जयहिंद मंच के बैनर तले होने वाले इस आयोजन के बाद इसी मांग को लेकर मार्च में पूरे देश की लड़ाई के लिए आंदोलन की हुंकार भरी जाएगी। जयहिंद ने बताया कि अन्ना हजारे 18 फरवरी को किसानों व जवानों के हकों को लेकर लड़ी जा रही लड़ाई के लिए भिवानी से हुंकार भरेंगे। इसी दिन राष्ट्रपति, पी.एम., पी.एम.ओ. सहित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे।