भिवानी सड़क हादसा: पोस्टमार्टम कार्रवाई में पुलिस जुटी (Pics)

10/1/2016 4:06:56 PM

भिवानी (पंकेस): देर रात हिसार-राजगढ़ रोड पर सिवानी के पास सैनीवास गांव में सड़क हादसे के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक पोस्टमार्टम तथा पुलिस कार्रवाई में जुट गई। वहीं एक साथ 9 लोगों की मौत के बाद ए.एस.पी. फूल कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। 

 

उन्होंने पुलिस अधिकारियों से शीघ्र शवों के पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करवाकर परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए ताकि शवों का जल्द ही दाह संस्कार करवाया जा सके। इस दौरान शहर थाना प्रभारी भी मौजूद थे। 

 

डेंजर प्वाइंट पर दूसरी बार हादसा
4 साल पहले इसी जगह भारी पड़ा था 32 जिंदगियों पर आस्था का सफर। सिवानी के पास सैनीवास गांव में देर रात हुए इस दर्दनाक हादसे ने 4 साल पहले के हादसे की यादें ताजा कर दी। 30 जुलाई 2012 को सुबह के समय हुए हादसे में उस समय 32 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 लोग घायल हो गए थे। दरअसल राजस्थान के अमरपुरा धाम से श्रद्धालुओं से भरे कैंटर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी। सभी श्रद्धालु हरियाणा के कैथल जिला के थे। देर रात हुआ यह हादसा और 4 साल पहले हुआ हादसा दोनों के दिन भले ही अलग-अलग हों लेकिन तारीख एक ही थी।