''कारगिल विजय दिवस'' 10 भिवानी के सपूतों ने दी थी दुश्मनों को मात (Watch Video)

7/27/2016 4:43:32 PM

भिवानी: वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध में भिवानी के भी 10 ऐसे सपूत थे जिन्होंने दुश्मनों को धूल.चटा दी थी, जिनकी शहादत पर हमेशा देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा रहेगा। इसी के तहत विजय स्तंभ शहीद स्मारक पर अनेक सामाजिक संगठनों ने  कारगिल विजय दिवस मनाया और शहीदों को श्रदांजलि अर्पित की।

 

आपको बता दें कि +वर्ष 1999 में कारगिल में विजय ऑप्रेशन के दौरान गगनचुंबी  पहाड़ियों में दुश्मनों को दांतों चने चबाने वाले हरियाणा प्रदेश से 74 वीर जवानों में करीब दस अकेले भिवानी जिले से थे। इस दौरान जयहिंद मंच के राष्ट्रीय सदस्य कर्नल आर एस पंवार ने युवाओं से अपिल है कि वो देश की रक्षा के लिए फौज में बढ़चढ़ कर भाग लें। 

 

गौरतलब है कि कारगील के युद्ध में भिवानी जिले के सैनिकों ने बडी संख्या में शहादत दी, जिनको सरकार द्वारा पटौल पंप, सरकारी नौकरी, सम्मान में स्मर्पित की गई। कारगील के सभी शहीदों को गंगनभेदी नारों से स्लामी दी गई।