हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल निदेशक से मिला

2/8/2018 12:46:42 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष सी.एन. भारती के नेतृत्व में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक ज्योति चौधरी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में सी.एन. भारती ने बताया कि बैठक में निदेशक से मांग की गई कि डी.एल.एड. के दाखिले, पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण, परीक्षा व मूल्यांकन आदि सभी कार्य एस.सी.ई.आर.टी. स्वयं करें, शिक्षक प्रशिक्षण का निजीकरण न किया जाए। 

संघ नेताओं ने अल्पसंख्यक संस्थानों की मनमर्जी पर रोक लगाने की मांग उठाई। निदेशक ने कहा कि इसके लिए सरकार को लिखा जाएगा। निदेशक ने भिवानी में नई डाइट खोलने पर सहमति दी है। संघ नेताओं ने मांग की कि अम्बाला व सिरसा में जिन डाइट को बंद किया गया, उन्हें पुन: खोला जाए तथा शिक्षा में पिछड़े सभी 36 खंडों में डाइट खोली जाने की मांग को भी सरकार के पास भेजने को कहा।