इनसो ने विश्वविद्यालय के गेट पर जड़ा ताला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 12:10 PM (IST)

भिवानी(पंकेस): महाविद्यालयों में सीटें बढ़ाने जाने की मांग को लेकर इनसो व डास्फी ने राजकीय महाविद्यालय से लेकर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यावद्यलय गेट तक प्रदर्शन करते हुए ताला जड़ दिया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व इनसो जिला चेयरमैन मंदीप सुई ने किया। प्रदर्शन कर रहे इनसो छात्रों ने कालेज प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि कालेज प्रशासन छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

मंदीप सुई ने कहा कि ओपन काउंसलिंग में कुछ विद्यार्थियों के नाम लिस्ट में लगा दिए थे जब विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए गए तो वहां से वह नाम हटा दिए जिसके कारण विद्यार्थियों में कालेज प्रशासन के खिलाफ रोष पनप गया। इनसो ने कहा कि या तो कॉलेज प्रशासन काउंसलिंग के अंदर हुई धांधली को ठीक करे, अन्यथा इनसो छात्र संगठन विद्यार्थियों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन खड़ा कर देगा।

क्या हैं मांगे
जिले के सभी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाए,बी.ए., बी.ए.ए.सी. बी.काम सीटें बढ़ाए जाने, महाविद्यालय में हो रही स्टाफ की कमी को पूरा करने सहित अन्य मांग की। इनसो जिला चेयरमैन मंदीप सुई ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वे कालेजों में सीटें बढ़ाए जिससे कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके। 

इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रमोद जोगी, राजेश बलियाली डास्फी, मनीष मित्ताथल, अमन बौद्ध, मनोज खानक, योगेश तालू, निखिल मेहता, अभिषेक राजपूत, अंकित तालू, दीपक, मनीष अहलावत, अंकित पोटलिया, अमित सांगवान, शुभम मोंटी, प्रदीप खरकिया, संजय बलियाली, मनीष, गौरव शर्मा, अभिषेक, परमजीत, रविंद्र, धीरज बलियाली, अंकित भारद्वाज, नवदीप धनाना, मनोज ठाकुर, गुरूवचन, मोहित चांगिया, विपिन, विकास जाटू लुहारी, आशीष मुंढाल, रोहित, राकेश मोटू, नवीन ओला, राकेश बड़सी, सचिन शेषमा सहित सैंकड़ों इनसो कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static