जोहड़ पर अवैध कब्जा, लोगों ने किया प्रदर्शन

1/25/2019 11:13:38 AM

भिवानी(पंकेस): नूनसर जोहड़ पर अवैध कब्जे के खिलाफ क्षेत्र के लोगों का आज गुस्सा फुट पड़ा। उन्होंने आज कब्जे नहीं हटाए जाने व सफाई न होने के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर शीघ्र उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि नूनसर तालाब पर पिछले लंबे समय से लोगों ने कब्जे कर रखे हैं, जिससे वहां भारी गंदगी बनी हुई है और जलभराव की भी समस्या बनी रहती है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे रतन तंवर, नरेश, विजय, पूनम चंद, बजरंग लाल, माना देवी, कमला देवी ने बताया कि जोहड़ की सफाई न होने व कब्जे के कारण यह जोहड़ लोगोंं के लिए मौत का कुआं बनता जा रहा है।

पिछले दिनों भी यानि 20 जनवरी को 2 वर्ष का बच्चा इस जोहड़ के अंदर डूबकर मर गया। उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कई बार प्रशासन व न.प. अधिकारियों, सी.एम. विंडो, सी.एम. ट्विटर हैंडल व अन्य माध्यमों से भी शिकायतें कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कब्जे हटाना व सफाई होना तो दूर यहां तो और स्थित खराब हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जिस परिवार का बच्चा इस जोहड़ में डूबा था उस परिवार को भी मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी इस मामले की शिकायत न.प. में की जाती है तो वहां से एक ही बात सुनने को मिलती है कि शीघ्र ही जोहड़ का जीर्णोद्वार किया जाएगा। 
 

Deepak Paul