कल्पना चावला मेडिकल काॅलेज का नाम बदलने की कबरें केवल अफवाह: CM

5/17/2018 2:29:20 PM

चंडीगढ़: चंडीगढ़ विदेश दौरे से लौटने के बाद मनोहर लाल पूरी फाॅर्म में हैं। गतदिवस सीएम ने विवादित मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। सीएम ने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल काॅलेज का नाम बदलने की खबरे अफवाह हैं। मेडिकल काॅलेज का नाम अाज भी वही है। वहां एक नई यूनिवर्सिटी बनाई गई है। उस यूनिवर्सिटी का नाम पंडीत दीन दयाल उपाध्य मेडिलक साईंस यूनिवर्सिटी रखा गया है। काॅलेज और यूनिवर्सिटी के कैंपस अलग-अलग हैं। वहीं, सीएम ने कहा कि रावी नदी के पानी का मुद्दा हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों का अहम मुद्दा है। इसलिए पंजाब को इसका नेतृत्व करना चाहिए।

केंद्रीय जल अायोग ने राज्यों से बांधों के निर्माण के लिए एक प्रणाली विकसित करने के लिए कहा था ताकि संबंधित राज्य पानी का उपयोग कर सकें। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उसके पत्र का जबाव दे दिया है। जिसमें उन्होंने पंजाब में रावी नदी उन दोनों चैनलों के बारे में अध्यन कराने की बात कही है। जिनके जरिए पानी लाया जा सकता था। अध्यन में कहा गया है कि बांधों का निर्माण संभव है, जिसकी जानकारी अब उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री के जबाव से मिली है। 

Deepak Paul