बस स्टैंड बना जेबकतरों का अड्डा

12/7/2017 11:56:12 AM

तोशाम(भारद्वाज):तोशाम बस स्टैंड जेबकतरों और चोरों का अड्डा बन चुका है। बस स्टैंड पर यात्रियों का सामान व पैसे सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस चोरी के एक अन्य मामले में बड़सी के एक चोर को पकड़कर जेल भेज चुकी है। मंगलवार दोपहर बाद तोशाम अपने भतीजे की शादी में शामिल होने आई आशा रानी के आभूषण व 10-12 हजार रुपए चोर ने चुरा लिए। तोशाम निवासी आशा रानी ने बताया कि वह अपने भतीजे की शादी समारोह में परिवार समेत शामिल होने के लिए तोशाम आई हुई थी। गतदिवस को वह शादी के बाद वापस अपने घर सिवानी जा रही थी। 

जब वह अपना सामान लेकर सिवानी जाने वाली बस में चढ़ी तो बड़े बैग में रखा छोटा पर्स चुरा लिया जिसमें 8-10 तोले सोने के आभूषण व 10-12 हजार रुपए भी थे। किसी चोर ने 2 सोने के सैट, 2 सोने की चूड़ी, 2 सैट वाली व 2 अंगूठियां चुरा लीं। पीड़ित महिला ने जब घर जाकर अपना सामान सम्भाला तो उसके होश उड़ गए क्योंकि बड़े बैग में रखा पर्स गायब था। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत तोशाम पुलिस में की है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी सोनू कुमार ने बताया कि एक महिला के गहने व नकदी की शिकायत उनके पास आई है। पुलिस ने आशा रानी की शिकायत पर चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।