मेडिकल स्टोर पर छापा, गर्भपात की दवाई बेचता संचालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 09:00 AM (IST)

भिवानी: गांव गोलागढ़ में स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने फर्जी ग्राहक भेजकर एक मेडिकल व जनरल स्टोर संचालक को अवैध रूप से गर्भपात की किट बेचते हुए दबोचा है। आरोपी 800 रुपये में गर्भपात की किट ग्राहकों को दे रहे थे। स्वास्थ्य विभाग से उप सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार की शिकायत पर जुई पुलिस थाना में आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान नवीन और सुमित के रूप में हुई है। पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई में जुटी है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि गांव गोलागढ़ में एक मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से गर्भपात की किट दी जा रही है। सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम गठित की गई। टीम वीरवार को शाम करीब तीन बजे गांव गोलागढ़ में पहुंची और फर्जी ग्राहक को प्राप्त सूचना में बताए गए मेडिकल स्टोर पर भेजा। मेडिकल स्टोर संचालक ने फर्जी ग्राहक को 800 रुपये में गर्भपात की किट देने का सौदा तय किया। फोन पर अपने पड़ोस में लगती किराना स्टोर से आरोपी सुमित को गर्भपात की किट देने के लिए कहा। सुमित ने फर्जी ग्राहक को गर्भपात की किट दी और टेबलेट लेने का समय सारिणी बताई। यहीं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया।  पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static