मिड-डे-मील कार्यकर्ता  14 मई को मांगों को लेकर करेगी रैली

5/4/2022 9:54:58 AM

भिवानी: मिड-डे-मील कार्यकर्ता यूनियन की बैठक मंगलवार काे अनाज मंडी में प्रधान प्रेमलता की अध्यक्षता में हुई। इसमें 14 मई को भिवानी में राज्य स्तरीय रैली में अपनी मांगों को लेकर अधिक से अधिक खंड से मिड-डे-मील कार्यकर्ता शामिल होने का आह्वान किया।

पूर्व जिला प्रधान बिमला देवी ने बताया कि 14 मई को भिवानी में होने वाली रैली में प्रमुख 12 माह का वेतन देना, छुट्टियों का मानदेय न काटा जाना, मानदेय डीसी रेट पर लागू करना, कई माह का बकाया मानदेय जारी करना, बीमारी व दुर्घटना में मुफ्त इलाज की सुविधा देना, रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करना तथा सेवानिवृति पर एक मुश्त कम से कम 3 लाख रुपए देना है।

ड्रेस का हरा रंग करना व ड्रेस की राशि एक हजार का भुगतान करना, मुख्यमंत्री समृद्धि योजना लागू करना, मिड-मील का कार्य निजी हाथों में न सौंपना, 15 बच्चों पर एक मिड-डे मील कार्यकर्ता का नियुक्त करना। इसके अलावा मिड-डे-मील कुक को बच्चों की संख्या कम होने पर न हटाना, कुकिंग कोस्ट की राशि बढ़ाना, आटे की बजाय गेहूं की आपूर्ति करना प्रमुख मांग है। बैठक को एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान मास्टर सुबेसिंह ने भी संबोधित किया।

Content Writer

Isha