अपने ही बयानों में घिरे मंत्री अनिल विज

9/11/2018 11:00:24 AM

चंडीगढ़(बंसल/ पांडेय): ए.एन.एम. व जी.एन.एम. डिप्लोमा की परीक्षाएं समय पर नहीं करवाने संबंधी कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी की ओर से विधानसभा में पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सदन में खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस व इनैलो के सदस्यों ने जहां ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की परीक्षाएं नहीं होने से सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर सवाल खड़ा किया तो जवाब में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसका ठीकरा पूर्व की सरकारों पर फोड़ दिया। विज ने कहा कि पूर्व की सरकारों में नर्सिंग काऊंसिल का एक्ट नहीं बना था और वैसे ही परीक्षाएं होती रहीं। उनकी सरकार में नर्सिंग काऊंसिल का गठन किया गया, जिसके जरिए अब परीक्षाएं हो रही हैं। 

विज ने पूर्व की सरकारों पर यह भी आरोप जड़ दिया कि मिलीभगत कर नर्सिंग कालेजों को मान्यता दी गई थी। यदि इस मामले को खोलते हैं तो बात दूर तक जाएगी। विज के इस जवाब पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और नेता विपक्ष अभय चौटाला ने संबंधित व्यक्ति का नाम लेने की मांग की। इसके बाद विज ने भविष्य में जांच करवाने की बात कह दी। इस पर इनैलो और कांग्रेस ने विज पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। अभय चौटाला ने कहा कि मंत्री के झूठ पर विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाना चाहिए।

Rakhi Yadav