धोखाधड़ी कर पुलिसकर्मी के खाते से निकाले डेढ़ लाख रुपए

6/20/2020 3:50:21 PM

चरखी दादरी : कस्बा झोझू कलां थाना में तैनात पुलिस कर्मी से धोखाधड़ी कर किसी अज्ञात शख्स ने डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने इस संबंध सिटी थाना दादरी में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिटी थाना में दी अपनी शिकायत में सतबीर सिंह ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में एस.आई. के पद पर सेवारत है। वह दादरी की एक कालोनी में रहता है और शहर की एक बैंक शाखा में उसने खाता खुलवाया हुआ है।

18 जून को महाराष्ट्र के मुम्बई से किसी शख्स ने मोबाइल पर कॉल की और बताया कि वह बैंक की तरफ से बात कर रहा है। उक्त व्यक्ति ने सतबीर सिंह से पूछा कि उसने अपने अकाऊंट से 50 हजार की नकदी निकाली है, जिस पर सतबीर ने अनभिज्ञता जताई। तभी फोन करने वाले व्यक्ति ने सतबीर को ए.टी.एम. बंद करवाने की बात कही। इतना सुनते सतबीर तुरंत बैंक शाखा पहुंचा और अपना खाते की राशि चैक करवाई और पता चला कि किसी ने धोखाधड़ी उसके अकाऊंट से 15 व 17 जून को 1 लाख 50 हजार की नकदी निकाली ली है। सतबीर सिंह के मोबाइल में नकदी निकाले जाने संबंधित 23 मैसेज भी आए हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Edited By

Manisha rana