सड़क दुर्घटना में एक घायल

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 12:55 PM (IST)

भिवानी(ब्यूरो): मनफरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है। घायल खजान सिंह ने बताया कि वह नकीपुर का रहने वाला है और 5 जनवरी को वह अपने घर से बाइक पर ढिगावा जा रहा था। सुबह करीब पौने 12 बजे जब वह मनफरा मोड़ के पास पहुंचा तो ओबरा की तरफ से एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी। यह देख उसने अपनी बाइक को साइड में रोक लिया, लेकिन फिर भी उस कार ने उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। उसकी बाइक को काफी नुक्सान हुआ और उसको इसमें काफी चोटें आई।

वहां खड़े एक रेहड़ी वाले रविंद्र ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया। इस समय उसका इलाज हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static