तीसरी से पांचवी कक्षा तक खुले स्कूल, कोरोना के नियमों की पालना के विभाग ने दिए ये निर्देश

2/24/2021 1:35:47 PM

चरखी दादरी : चरखी दादरी में कोरोना की वजह से पिछले काफी महीनों से स्कूल कॉलेज व सार्वजनिक स्थल सरकार द्वारा बंद किए गए थे। अब धीरे-धीरे सामान्य होने पर स्कूल-कॉलेज बड़ी कक्षाओं के लिए पहले ही खोल दिए गए थे और आज से तीसरी से पांचवी कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह परमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना की वजह से स्कूल कई महीनों से बंद रहे और अब सामान्य होने पर स्कूलों को खोला जा रहा है। इसी के तहत बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूल कुछ दिन पहले खोल दिए गए थे। अब कक्षा 3 से 5 तक आज से खोले गए हैं। वहीं स्कूलों को सख्त हिदायत दी गई है कि कोविड-19 नियमों की पालना की जाए। बच्चों को सैनिटाइज व मास्क उपलब्ध कराया जाए। वह सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana