दहेज प्रथा, बाल विवाह को खत्म करने में युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं : राजश्री

3/15/2019 4:01:04 PM

भिवानी (पंकेस): राजकीय महाविद्यालय में जिला पुलिस भिवानी व परिवहन विभाग के समन्वय से कैडेट्स व सड़क सुरक्षा प्रोग्राम के संबंध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि पुलिस महानिरीक्षक यातायात हाईवे करनाल डा. राजश्री सिंह व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया रहे। कार्यक्रम के आरंभ में कालेज के छात्र व छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया गया। कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। 

वहीं, लघु नाटक द्वारा समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए संदेश दिया गया। कार्यक्रम में डा. राजश्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्याॢथयों को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की पालना के बारे मे विस्तार पूर्वक बतलाया साथ ही कहा कि समाज में फैली कुप्रथा जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि को खत्म करने में युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में प्राचार्या डा. सुरेश कुमारी, उपपुलिस अधीक्षक, विरेंद्र सिंह, जगबीर मान, कर्ण सिंह, डा. रोहताश व कविता आदि कालेज का स्टाफ  उपस्थित रहे।

Shivam