जनस्वास्थ्य विभाग की लाहपरवाही, पाइप लाइन बिछाए बिना लोगों को थमाए बिल

11/30/2017 10:51:36 AM

बवानीखेड़ा(पंकेस):जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे कस्बा बवानीखेड़ा वार्ड नम्बर-4 के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने कहा कि पानी की पाइप लाइन बिछाए बिना ही उनके हाथों में पानी के बिल थमा दिए हैं। उसी के रोषस्वरूप कस्बावासियों ने तहसीलदार कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की तथा बाद में तहसीलदार की मार्फत उपायुक्त को ज्ञापन भेजा। उपायुक्त को भेजे ज्ञापन में बवानीखेड़ा निवासी चंद्रभान, मदन, बिल्लू, सत्यवान मिस्त्री ने बताया कि वार्ड नम्बर-4 बवानीखेड़ा में पानी की पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है तथा उनके हाथों में पानी के बिल भी थमा दिए हैं। उन्हें पानी दूर-दराज से लाना पड़ता है। 

इसके लिए वे काफी बार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं। उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवा चुके हैं लेकिन आज तक उनकी समस्या का हल नहीं निकला है। उन्होंने उपायुक्त से उक्त मामले में हस्तक्षेप करके जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व वार्ड में पानी की पाइप लाइन डलवाने की गुहार लगाई ताकि उनके वार्ड में भी पानी की आपूर्ति हो सके। इस अवसर पर अधिवक्ता राजेश सिंधु, बिल्लू, मदन, वजीर, रामपति, चन्द्रभान मुण्ढ़ाड़ा, सुनीता, शीला, सत्यवान, वीरभान, सुदेश, शिवा, पुरुषोत्तम, रामनिवास, जितेंद्र गौरीपुर सहित अनेक  लोग मौजूद थे।