रोष : आधारशिला रखी सालों बीते फिर भी नहीं बना मैडीकल कालेज, पंचायत ने दी थी जमीन

3/8/2020 12:19:16 PM

भिवानी : शनिवार सुबह गांव प्रेमनगर के पास मैडीकल कालेज निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मैडीकल कालेज का निर्माण शुरू नहीं होगा वे धरने से नहीं हटेंगे। ग्रामीणों ने 5 मार्च को गांव प्रेमनगर में मैडीकल कालेज निर्माण की मांग को लेकर उपायुक्त से भेंट की थी और ज्ञापन सौंपा था।

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के आखिरी दिनों में मंजूर हुआ भिवानी का मैडीकल कालेज पिछले लगभग 6 सालों से कागजों में ही सिमटा हुआ हैं। वर्ष 2016 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) जे.पी. नड्डा ने गांव प्रेमनगर में मैडीकल कालेज की आधारशिला रखी थी,जिस पर आज तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है।

भिवानी जिला का गांव प्रेमनगर भिवानी शहर से सटा हुआ है परंतु विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से यह हलका बवानीखेड़ा का गांव है। इस गांव के लोगों ने यहां पर मैडीकल कालेज बनवाने के लिए 37 एकड़ जमीन नि:शुल्क सरकार को दी थी। अब मैडीकल कालेज न बनने से कई गांवों के लोग खफा हैं। 

Isha