कोरोना की दूसरी लहर के बीच रेल सेवा रद्द, देखिए लिस्ट

5/6/2021 11:05:39 AM

भिवानी : कोरोना के कारण यात्रियों की कम संख्या होने के कारण कुछ रेल सेवाओं को रद्द किया गया है तथा कुछ रेल सेवाओं के फेरों में कमी की गई है। यह जानकारी देते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोरोना महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए यात्रियों की कम संख्या होने के चलते कुछ रेलसेवाओं को रद्द तो कुछ रेलसेवाओं के फेरों में कमी की गई हैं।

उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन रेल सेवा 6 मई से, हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन रेल सेवा 6 मई से, जयपुर-हिसार 7 मई से, हिसार-जयपुर 7 मई से, हिसार-रेवाड़ी 8 मई से, रेवाड़ी-हिसार 6 मई से, चुरू-सीकर 6 मई से, सीकर-चुरू 7 मई से, चुरू-जयपुर 6 मई से, जयपुर-चुरू 6 मई से आगामी आदेशों तक रद्द रहेंगी। वहीं बीकानेर-हरिद्वार स्पैशल रेल सेवा 10 मई से त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर सोमवार को तथा हरिद्वार-बीकानेर स्पैशल रेल सेवा त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर मंगलवार को संचालित होगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 

Content Writer

Manisha rana