बस सवार दंपती के बैग से निकाले डेढ़ लाख रुपये, केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 05:01 PM (IST)

चरखी दादरी: बस में सवार दंपती के बैग में से डेढ़ लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बस में सवार दो महिलाओं पर रुपये चोरी किए जाने का संदेह जता सिटी थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में लोहरवाड़ा निवासी करतार सिंह ने बताया कि उसके पास सरसों की फसल के डेढ़ लाख रुपये आए थे। वह इन पैसों को किसान क्रेडिट कार्ड में जमा करवाने के लिए पत्नी के साथ बस में सवार होकर दादरी आ रहा था। करतार ने बताया कि रुपये उन्होंने बैग में रखे हुए थे, जिन्हें किसी ने मौका पाकर निकाल लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि दो महिलाओं ने बस में उनके बैग के साथ छेड़छाड़ की थी और उन्हें संदेह है कि रुपये उक्त दोनों महिलाओं ने निकाले हैं। शहर पहुंचने के बाद उन्हें रुपये चोरी होने का पता चला। इसके तुरंत बाद उन्होंने ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static