अखिल भारतीय खटीक समाज के सदस्य बने समीर खटीक, शीर्ष पदाधिकारियों का जताया आभार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 11, 2025 - 12:41 PM (IST)

भिवानी : अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि.) के सदस्यता अभियान को और अधिक सक्रिय व प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से पूर्व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं वर्तमान सदस्यता अभियान समिति के राष्ट्रीय संयोजक सिप्पी महेन्द्रा ने समिति के विस्तार की घोषणा की है। जिसके तहत विभिन्न राज्यों से 7 सदस्यों को राष्ट्रीय सदस्यता समिति के सदस्य नियुक्त किए गए, जिसमें हरियाणा प्रदेश से समाज के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव समीर खटीक को राष्ट्रीय सदस्यता समिति में शामिल किया गया है। 

नियुक्ति पर समीर खटीक ने अखिल भारतीय खटीक समाज के शीर्ष पदाधिकारियों का आभार जताया तथा विश्वास दिलाया कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसका वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे तथा सदस्यता अभियान को तेजी से चलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे का काय्र करेंगे। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समर्पित और अनुभवी कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा जा जाएगा, ताकि समाज की एकजुटता और भागीदारी को नई दिशा मिल सके। समाज को संगठित करने और राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में सदस्यता अभियान महत्वपूर्ण कदम साबित होता  है तथा वे इस दिशा में दिन-रात पूरी जी-जान लगाकर कार्य करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static