विभाग की लापरवाही से कटी साढ़े 3 लाख लोगों की पैंशन: तंवर

9/8/2017 4:07:20 PM

चंडीगढ़:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने प्रदेश में साढ़े 3 लाख लोगों को पैंशन से वंचित करने पर हरियाणा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच करवाने की भी मांग की है। तंवर ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं विभाग की लापरवाही के चलते प्रदेशभर में प्रत्येक जिले में 5 से 40 हजार लोगों की पैंशन काट दी गई है जिनमें से अधिकांश बुजुर्ग व विधवाएं हैं। पैंशन कटने से उनके जीवन में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। तंवर ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर पैंशन कटने से साबित होता है कि आधार लिंक करने में भारी कोताही की गई है। 

उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने में पैसा नहीं है और इसीलिए सरकार पैंशन देने में मीन-मेख कर रही है जबकि कांग्रेस शासनकाल में पैंशनधारकों की पैंशन को दो-तीन बार बढ़ाया गया था। पैंशन में कटौती से सरकार की नीयत पर शक पैदा होता है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों ने पैंशन लगवाने के लिए विभागीय अधिकारियों के चक्कर काटे, उसके बाद बैंकों में खाते खुलवाने के लिए धक्के खाए और अब पैंशन दोबारा लगवाने के लिए परेशान होना पड़ेगा। पहले सरकार ने आश्वस्त किया था कि जो बुजुर्ग पैंशन लेने के लिए बैंक जाने में असमर्थ हैं, उन्हें घर बैठे पैंशन दी जाएगी मगर वह भी मूर्तरूप में लागू नहीं हो पाई। एक तरफ बैंक स्टाफ की कमी का बहाना लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं, वहीं विभाग को बेसहारा बुजुर्ग लोगों को पैंशन देने में रुचि नहीं है।