शोधपत्र मसूरी के नॉलेज मैनेजमेंट पोर्टल पर कर सकते हैं अपलोड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 11:24 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) अधिकारी अपनी केस स्टडी, शोधपत्र और श्रेष्ठ पद्धतियां लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी एडमिनिस्ट्रेशन (एल.बी.एस.एन.ए.ए.), मसूरी के नॉलेज मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। 

इस पोर्टल का उद्देश्य आपस में मिलकर सीखने, अच्छी पहलों को बढ़ावा देने, नीति निर्धारण के प्रति साक्ष्य आधारित पहुंच को संस्थागत करने और कार्यक्रम कार्यान्वयन के परिणामों में सुधार को प्रोत्साहित करना है। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एल.बी.एस.एन.ए., मसूरी के निदेशक द्वारा जारी एक परिपत्र के साथ पत्र  जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

static